बीकानेर में 22 मई को प्रधानमंत्री के आने को लेकर प्रशासन की तेयारिया जोरो-सोरो से चल रही है। बीकानेर से देशनोक पलाना मार्ग पर बसों भारी वाहनों का रूट डाइवर्ट किया गया है। PM देशनोक से अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वारा पुनःविकसित रेल्वे स्टेशनो और विकास कार्यो का लोकाअर्पण करेंगे। PM की आम सभा का आयोजन पलाना में होगा। इसे देखते हुई पुलिस ने भारी वाहनों और बसों का देशनोक और पलाना से रूट डाइवर्ट किया है जिससे सभा स्थल तक पहुंचने में किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े।
यहां बंद रहेगा भारी वाहनों का प्रवेश
प्रधानमंत्री के कार्यकर्म के दौरान जैसलमेर रोड पर गाँधी प्याऊ ,खाजूवाला रोड पर शोभासर चौराहा ,श्री गंगानगर रोड पर बीछवाल बायपास,जयपुर रोड पर जयपुर बायपास चौराहा ,एव नोरंगदेसर से बीकानेर शहर मार्ग पर ,और बीकानेर नोखा मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
पलाना में सभा स्थल तक पहुंचने के लिए निर्धारित रूट
श्री गंगानगर रोड से बीकानेर -उदयरामसर -पलाना -सभा स्थल।
नागौर नोखा की तरफ से नोखा -भामटसर -जांगलू -पिथरासर-बरसिंगसर-सभास्थल
जोधपुर की तरफ से भारत माला सड़क से किशनासर इंटरसेक्शन एक्सप्रेस वे (भारतमाला )जांगलू-पिथरासर-बरसिंगसर-पलाना सभास्थल
हनुमानगढ़ की तरफ से भारतमाला सड़क से रासीसर इंटरसेक्शन भामटसर -जांगलू-पिथरासर-बरसिंगसर-पलाना सभास्थल
जयपुर सीकर सरदारशहर की तरफ से नौरंगदेसर इंटेरसेशन भामटसर-जांगलू-पिथरासर -सभास्थल
बीकानेर से नोखा आने-जाने वाले
बसों यात्री वाहनों से अपील है कि रासीसर इंटेरसेक्शन व नोरंगदेशर इंटरसेक्शन भारतमाला का उपयोग करते हुई यात्रा करे।
पलाना सभा स्थल के लिए पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार
आमजन के लिए सभा में आने के लिए पार्किंग की व्यवस्था पलाना गांव में श्री राम मेगा फ़ूड पार्क में की गई है। यहाँ पार्किंग के लिए 8 ब्लॉक बनाये गए है। सभा में आने वाले लोग अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़े करे।