ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार बीकानेर के पलाना में आये। प्रधानमंत्री ने बीकानेर के देशनोक में माता करणी के मंदिर में पूजन कर माता का आशीर्वाद लिया। और राष्ट्र हित की कामना की उसके बाद देशनोक रेल्वे स्टेशन से देश भर के 103 रेल्वे स्टेशनो का वीसी के माध्यम से उद्धाटन किया और बीकानेर बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।इसी के साथ ही 26 हजार करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
PM मोदी नाल एयर बेस पर उतरकर सीधे करणी माता के मंदिर देशनोक गये यहाँ पूजा अर्चना करने के बाद पलाना गांव में जनसभा करने के लिए पहुंचे।
बीकानेर के पलाना से मोदी के भाषण की बड़ी बाते –
पाक को घुटने टेकने के लिये मजबूर किया
आंतकवादियो ने पहलगाम में हमारी बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ा धर्म पूछकर गोलिया चलाई। उन गोलियों से बहनो का सिंदूर ही नहीं 140 करोड़ देशवासियो का सीना भी छलनी हुआ था।
22 मिनट में तबाह किये ठिकाने
पहलगाम हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में ही पाक के 9 आंतकवादी ठिकानो को तबाह कर दिया। इस जवाबी हमले को दुनिया ने देखा कि सिंदूर जब बारूद बनता है तो नतीजा क्या होता है।
मोदी की नसों में गर्म खून नहीं गर्म सिंदूर
PM मोदी ने कहा की मोदी की नसों में गर्म खून नहीं अब सिंदूर दौड़ रहा है। मोदी का दिमाग ठंडा है। लेकिन लहू गर्म है।
हर आंतकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी
PM मोदी ने अपने साफ शब्दो में कहा की पाक को हर आंतकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। यह कीमत पाकिस्तान की सेना और पाक की अर्थव्यवस्था चुकायेगी। पाक से अगर अब कोई बात की जाएगी तो सिर्फ आंतकवाद और POK के मुद्दे पर की जाएगी। मोदी ने कहा कि भारतीयों के खून से खेलना अब पाक को बहुत महगा पड़ेगा। ये भारत का संक्लप है दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती।