बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है। जो कि तीन-चार दिन पुराना है। जिसकी शिनाख्त एक बिहारी के रूप में हुई है। बिहारी का नाम नंदन बिहारी बताया जा रहा है। शव 3-4 दिन पुराना होने के कारण आवारा कुत्तों ने नोच डाला शव को देखने से लग रहा है, कि उसकी हत्या की गई है।
युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि लड़ाई झगड़े में हत्या करने के बाद उसका शव यहां फेंका गया होगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है, ताकि शव को यहां लाकर फेंकने वालों का पता लगाया जा सके। हाल फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस मामले की जाँच कर रही है, कि हत्या कब और किसने की लेकिन फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। गंगा शहर थाना क्षेत्र के चांदमल जी के बाग के पास सड़क के किनारे युवक का शव पड़ा मिला था मंगलवार सुबह यहां से दुर्गंध आने के बाद आस-पास के लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो एक युवक का पड़ा मिला इस संबंध में गंगाशहर पुलिस को सूचना मिली पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची, और मौका मुआयना कर शव को PBM हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया।
मृत्यु की पहचान नंदन बिहार युवक के रूप में हुई है जिसकी उम्र करीब 25 साल है। युवक गंगाशहर थाना क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था। फिलहाल युवक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। ताकि घटनाक्रम के बारे में और अधिक पता लगाया जा सके।
गंगाशहर थाना अधिकारी का कहना
थानाधिकारी ने बताया कि युवक की हत्या लगभग 25 मई को हुई है,युवक की हत्या दूसरी जगह की गयी है उसके बाद शव को यहां लाकर फेंका गया फिलहाल पुलिस को उसके कुछ साथियों पर शक है। जिनका पता लगाया जा रहा है। जल्दी ही पुलिस इस मामले में और भी खुलासा करेगी।