सीमावर्ती राज्यों में गुरुवार शाम को मॉक ड्रिल करने के आदेश केंद्र सरकार के द्वारा जारी हुए हैं। यह ड्रिल सीमावर्ती राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए की जा रही है, ताकि आपात स्थिति में या युद्ध की स्थिति में नागरिकों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके।पहले भी ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को मॉक ड्रिल कर नागरिकों को जागरूक किया गया था। 7 मई से पहले यह मॉक ड्रील वर्ष 1971 में की गई थी।
Read this https://bikanerinews.com/e-kyc-required-for-ration-card-holders/
फिलहाल भारत पाकिस्तान के बीच चुनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था व उसका इंतजाम करने और युद्ध जैसी स्थिति में आम जन को सुरक्षित रखना प्रदान करने के लिए ये मॉक ड्रील की जा रही है। भारत से पाकिस्तान को लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई लगभग 3310 किलोमीटर है। और सीमावर्ती जिलों में कल गुरुवार को मॉक ड्रील का आयोजन किया जाएगा।
इसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी शुरू कर दी है। सरकार के द्वारा राजस्थान के सभी जिलों को मॉक ड्रील करने के आदेश हुए। पाकिस्तान बॉर्डर से लगते जिलों में इसके लिए खास तैयारी की जा रही है।