किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) पर सब्सिडी रहेगी जारी 2025-26 में भी किसानो को मिलता रहेगा लाभ

(KCC) subsidy will continue in 2025-26

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर ब्याज सब्सिडी योजना अब लगातार जारी रहेगी। केंद्र सरकार ने 2025-26 के लिए किसान क्रेडिट कार्ड सब्सिडी योजना को जारी रखने का निर्णय लिया है। KCC ब्याज पर मिलने वाली सब्सिडी योजना (MISS) को अगले वित्त वर्ष 2025-26 में भी जारी रखने की मंजूरी दे दी है। यह योजना किसान क्रेडिट कार्ड KCC के जरिए किसानों को कम ब्याज पर लोन देने के लिए है।

क्या मिलता है सब्सिडी में

किसान KCC के माध्यम से ₹300000 तक का लोन 7% ब्याज दर पर ले सकते हैं। जिसमें बैंकों को 1.5% ब्याज सब्सिडी मिलती है।
जो किसान समय पर केसीसी लोन चुका देते हैं। उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा तीन प्रतिशत तक का सब्सिडी के रूप में प्रोत्साहन मिलता है। यानी उनका ब्याज केसीसी पर सिर्फ 4% ही लगता है।

Scroll to Top