Realme 14 Pro: Realme ने स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। realme हर बार अपने कस्टमर के लिए एक बेहतरीन स्टाइलिश और बेहतरीन फीचर और किफायती दामों में अपने नये नये मोबाइल लॉन्च करता है।

आइए जानते है विस्तार से इस Realme 14 Pro स्मार्टफोन के बारे में।
डिजाइन के मामले में सुपर
Realme 14 Pro का डिजाइन बहुत ही आकर्षक और प्रीमियम लुक वाला है। इसमें 6.77 इंच की कवर्ड LED डिस्प्ले है,जिसमे 120 Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ दी गई है। इसमें डिस्प्ले का कलर ब्राइटनेस बहुत ही शानदार है। हा एक बात और की Realme 14 Pro का बैक पैनल सुपर ही नहीं सुपरहिट है, क्योकि इसका बैक एंड पैनल ठन्डे तापमान में रंग बदलने वाला है। यह 15 डिग्री से कम तापमान में नीला हो जाता है।
Table of Contents
कैमरा जो फोटो को लगाये चार चाँद
Realme 14 Pro में डुअल रियर कैमरा दिया गया है-

50 MP Sony IMX882 प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ जो फोटो में लगाए चार चाँद और दे स्पष्ट VIEW
2 MP डेप्थ सेंसर कैमरा जो पोट्रेट मोड़ में बैकग्राउंड को धुन्दला कर फोटो को सपष्ट दिखता है
सेल्फी के लिए Realme 14 Pro में 16 MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी को बनता है यादगार और आकर्षक।
Read also:Realme GT 7 Pro
सुपरफास्ट चार्जिंग और बैटरी
Realme 14 Pro में 6000 mah की बैटरी दे गए है जो सारा दिन साथ निभा सकती है। इसमें 40 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी है जिसके द्वारा 30 मिनट में 100 % तक बैटरी चार्ज हो सकती है। इसकी बैटरी लाइफ लॉन्ग टाइम तक चल सकती है।
खरीदना जब आपके बजट में
Realme 14 Pro की शुरुआती कीमत 22500/-रूपये से शुरू है,बाकि RAM और स्टोरेज छमता के आधार पर रेट में इजाफा देखा जा सकता है। भारत में एरिया के हिसाब से रेट भिन्न भिन्न हो सकते है। इसे आप Ofline लोकल मार्केट से खरीद सकते है ,या ऑनलाइन realme.com या फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते है।
disclamer – उक्त दी गए जानकारी इंटरनेट और अन्य सत्रोतो से ली गयी है। कीमतों में परिवर्तन हो सकता है। इस मोबाइल को खरीदने से पहले अधिकृत विक्रेता से इसके बारे में जानकारी जरूर ले ले।