IPL 2025 फाइनल मुकाबला कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में

IPL 2025 final match tomorrow

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल मंगलवार को खेला जाएगा। कल का मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होने वाला है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग की टीम खेलेगी। आईपीएल का इस सीजन में फाइनल मैच होने के कारण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 80000 से ज्यादा टिकट बिक चुकी है। हालांकि 25000 सीट रिजर्व रखी गई है,और स्टेडियम में दर्शक क्षमता 1.32 लाख है।


आईपीएल मैच के कारण किराए में इजाफा


IPL 2025 कल मंगलवार को होने जा रहे मैच को देखते हुए सामान्य दिनों की बजाय किराया बहुत अधिक बढ़ गया है। सामान्य दिनों में दिल्ली चंडीगढ़ से अहमदाबाद के लिए किराया लगभग 3500 से 5500 के आसपास रहता है। लेकिन कल होने वाले मैच को देखते हुए फ्लाइट का किराया 25000 रुपए तक पहुंच गया।

फैंस की उम्मीदों पर बारिश पानी फैर सकतीं हैं-


मौसम विभाग के अनुसार 3 जून को बारिश की प्रबल संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अहमदाबाद में बारिश होने की 60% संभावना है। अगर बारिश होती है,तो मैच देखने आए फैंस की उम्मीद पर पानी फिर सकता है।

Scroll to Top