Rajasthan weather update राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से 3 और 4 जून को राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में आंधी बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में मानसून समय से पहले अपनी दस्तक दे रहा है, हालांकि इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ के राजस्थान क्षेत्र में सक्रिय होने से आंधी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान के अधिकांश भागों में दो से चार जून के मध्य तेज आंधी बारिश हो सकती है
40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से चल सकती है आंधी
मौसम विभाग के मुताबिक 2 से 4 जून के बीच राजस्थान के बीकानेर,अजमेर,जयपुर,भरतपुर,जोधपुर और कोटा क्षेत्र में तेज मेघ गर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी और तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
राजस्थान में तापमान में गिरावट
फिलहाल राजस्थान के अधिकांश क्षेत्र में अधिकतम तापमान 43 डिग्री से नीचे ही दर्ज हो रहा है। राज्य के कई जिलों में मौसम बदलाव की वजह से तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट देखने को मिल रही है।