Bikaner News खाजूवाला क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से बनेंगे वॉटर टैंक फिल्टर प्लांट और पंप हाउस

bikaner news

Bikaner news खाजूवाला क्षेत्र के लिए बजट घोषणा 2024 25 के अंतर्गत 25 करोड़ रुपए का वर्क आर्डर जारी हुआ है। 25 करोड रुपए की लागत से खाजूवाला में वाटर स्टोरेज टैंक और जलाशय भंडारण ,फिल्टर प्लांट और पंप हाउस का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र खाजूवाला के लिए 19 करोड़ 97 लाख 92हजार 126 रुपए की लागत के वर्क टेंडर जारी किए गए है।

15 000 किलो लीटर क्षमता के दो रॉ वॉटर स्टोरेज टैंक का निर्माण किया जाना है। तीन स्वच्छ जलाशय 150 केएलच का रैपिड ग्रेविटी फिल्टर प्लांट और दो पंप हाउस और तीन उच्च जलाशयों का निर्माण भी किया जाएगा। इसी बजट से 50.35 किलोमीटर लंबी डीआई पाइप लाइन और 71. 125 किलोमीटर लंबी जल वितरण पाइपलाइन बिछाई जानी है। घरेलू जल कनेक्शन के लिए 4300 उपभोक्ताओं के लिए टेंडर व स्वीकृति जारी हुई है, कार्य आदेश जारी होने की तिथि से 10 दिन बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा

यह कार्य 18 माह में किया जाना है। यह निर्माण कार्य खाजूवाला रावला सड़क मार्ग पर स्थित 25 बीघा आरक्षित भूमि पर किया जाना प्रस्तावित है।

Also read this:बिजली पेयजल की समस्या से परेशान खाजूवाला मंडी के व्यापारीयों वर्गों ने रखी मंडी बंद

Scroll to Top