Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या सम्रद्धि योजना 2025 के लिए आवेदन शुरू जाने कैसे करें आवेदन

Sukanya Samriddhi Yojana

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार महिलाओं बेटियों को जीवन में आगे बढ़ाने और उनके सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत रही है। बेटियों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार ने 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से बेटी का परिवार अपनी बेटियों की पढ़ाई और विवाह के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था कर सकते हैं। यह योजना बेटियों के भविष्य को आर्थिक और वित्तीय रूप से सुरक्षित करने में अहम भूमिका निभाती है।

एक तरह से कहा जाए तो सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा ही है ‌।
यह योजना दीर्घकालीन बचत योजना है, जो कि बेटियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि उनके सामाजिक स्तर में भी सुधार लाने में सहयोग करती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ

Sukanya Samriddhi Yojana आकर्षक ब्याज दर के कारण दिन प्रतिदिन लोकप्रिय होती जा रही है,और बेटियों के अभिभावक इस योजना में आवदेन कर लाभ भी ले रहे हैं। इस योजना के माध्यम से वर्तमान में 8.2% आकर्षक ब्याज दर बैंकों के माध्यम से दी जा रही है। जो की अन्य बचत योजना की तुलना में काफी ज्यादा है। जिससे निवेशकों को बहुत अधिक लाभ मिल रहा है। इस योजना में जमा रकम का चक्रवर्ती ब्याज मिलता है। जो यह चक्रवर्ती ब्याज निवेशकों की जमा पूंजी को निरंतर तेजी से बढ़ता है।

इस योजना में निवेशक कम से कम 250 रुपए जमा करवाकर खाता शुरू कर सकते हैं,और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपए तक साल भर में निवेश कर सकते हैं। निवेश की यह रेंज गरीब तबको से लेकर मध्यम वर्गीय परिवारो के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो रही है।

Sukanya Samriddhi Yojana है टैक्स फ्री योजना

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को आयकर की धारा 80c के तहत छूट प्रदान की जाती है। इस योजना में निवेश की राशि मैच्योरिटी राशि और निवेश पर मिलने वाली ब्याज की राशि कर/टैक्स रहित होती है।आयकर में 80c के कारण निवेशकों को इस योजना के माध्यम से पूर्ण कर मुक्त लाभ मिलता है। जो इस योजना को निरंतर लोकप्रिय बना रहा है। यह निवेश कर मुक्त होने के कारण निवेशक परिवारों को और अधिक बचत करने के लिए प्रेरित करता है। टैक्स फ्री रिटर्न मिलने से निवेशको की आय में काफी वृद्धि होती है। जो बेटियों के भविष्य को और ज्यादा वित्तीय रूप से मजबूत बनती है।

How to open Sukanya Samriddhi Account

इस योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है,खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर अधिकृत बैंकों में Sukanya Samriddhi Yojana खाता खुलवा सकते हैं।आवेदक को नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ अटैच कर जमा करवाना होता है,और इसमें सर्वप्रथम ₹250 जमा करवाकर खाता खुलवा सकता है। जिससे खाता तुरंत चालू हो जाता है। यह खाता खुलवाने के पश्चात समय-समय पर इस खाते में निवेश करना अत्यंत आवश्यक होता है। और अधिक जानकारी के लिए बैंक कर्मचारी आपकी पूर्ण रूप से खाता खुलवाने और इसके बारे में और अधिक जानकारी देने में सहायता करते हैं।

SSY में खाता खुलवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • पिता का पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दो फोटो
  • डिपॉज़िट रकम
  • आदि

Sukanya Samriddhi Yojana के नियम और शर्तें

इस योजना में बेटी के अभिभावक ही इस खाते को खुलवा सकते हैं,लेकिन इस खाते को खुलवाने के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए बेटी की उम्र 10 वर्ष तक होने पर ही इस योजना के लिए खाता खोला जा सकता है।
एक परिवार में ज्यादा से ज्यादा दो बेटियों का ही खाता खोलने की इस योजना में अनुमति है। खाता खुलवाने वाले अभिभावक के पास की भारतीय नागरिकता और पहचान दस्तावेज निवास प्रमाण पत्र का होना भी जरूरी है।

Sukanya Samriddhi Yojana की विशेषताएं

अगर कोई खाता धारक न्यूनतम राशि 250 रुपए मंथली भी जमा नहीं करवा पाता है, तो उस स्थिति में अकाउंट को डिफॉल्ट कर दिया जाता है। लेकिन डिफॉल्ट अकाउंट पर भी मेच्योरिटी की दिनांक तक जमा राशि पर निर्धारित ब्याज मिलता रहता है। हालांकि डिफॉल्ट अकाउंट को पुन सक्रिय भी किया जा सकता है। पुन सक्रिय करने के लिए कम से कम 250 रुपए प्लस ₹50 जुर्माने के रूप में जमा करवाकर अकाउंट को पुनः सक्रिय किया जा सकता है।
बालिका जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह अपने खाते को खुद मैनेज कर सकती है लेकिन यह संबंधित शाखा में आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के पश्चात ही हो पाता है।

Also read: LIC में महिलाओं के लिए बंपर भर्ती महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 कैसे करें आवेदन जानिए


बालिका जिसकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो या फिर दसवीं पास कर आगे की पढ़ाई के लिए जमा पैसों का 50% हिस्सा निकल सकती है। यह पैसा एक साथ या फिर किस्तों में लिया जा सकता है। एक साल में पैसा एक बार या फिर अधिकतम 5 साल तक किस्तों में लिया जा सकता है।

Sukanya Samriddhi Yojana खाते से निकासी और मेच्योरिटी का नियम

इस योजना की अवधि सरकार द्वारा 21 वर्ष निर्धारित की गई है, 21 वर्ष पश्चात ही मैच्योरिटी रकम बेटी के खाते में दी जाती है। लेकिन 15 वर्ष तक इस खाते में निवेश करना होता है। बाकी बचे 6 साल तक राशि जमा नहीं करवानी होती है,और इन 6 सालों के दरमियान जमा रकम पर निर्धारित ब्याज दर के साथ चक्रवर्ती ब्याज भी मिलता रहता है। योजना के नियमों के अनुसार बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात जमा रकम की 50% रकम निकली जा सकती है। बाकी पैसा 21 वर्ष पूरे होने के पश्चात ही मिलते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज गणना

उदहारण के लिए मान लिजिए कि
बेटी का जन्म 2022 में हुआ और बेटी के अभिभावक उसी वर्ष उसके नाम पर SSY खाता चालू करते है,तो 21 साल बाद मिलने वाली रकम इस प्रकार हो सकती है।
प्रति वर्ष जमा राशि =1 लाख
रकम जमा कराने की अवधि =15 साल
15 वे साल तक कुल जमा रकम =15 लाख
1 साल के लिए ब्याज दर =7.6 %
21 वे साल के अंत तक ब्याज रकम=3,10,454/-
21 वे साल के अंत में मच्योरटी रकम =43,95,380 रूपये

Sukanya Samriddhi Yojana का खाता खोलने वाले अधिकृत बैंक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडियापंजाब नेशनल बैंकबैंक ऑफ़ बड़ौदाइंडियन बैंक
ICICI बैंकIDBI बैंकबैंक ऑफ़ इंडियाकेनरा बैंक
एक्सिस बैंकUCO बैंकHDFC बैंकयूनियन बैंक

इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी wikipedia पर भी मिल सकती है

Scroll to Top