राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेंगे अब मिलेंगे 1.50 लाख जानिए क्या है पात्रता और प्रक्रिया?

Lado Protsaahan Yojana

Lado Protsaahan Yojana: राजस्थान में बेटियों के जन्म पर राज्य सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार एक लाख 50 हजार रुपए दे रही।पहले राज श्री योजना के द्वारा सरकार 50 हजार दे रही थी। लेकिन अब गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए राजस्थान सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों में बालिका के जन्म लेने पर सरकार के द्वारा 1 लाख 50 हजार रुपए का संकल्प पत्र दिया जाता है।

इस योजना में राजस्थान की हर बेटी को लाभ मिलेगा चाहे वह किसी भी जाति धर्म समुदाय की हो हर वर्ग की राजस्थान की बेटी इस योजना के लिए पात्र है।एक तरह से कहा जाये तो इस योजना के माध्यम बेटियों के सम्मान और भविष्य के लिए सरकार बहुत कुछ कर रही है।

लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा मार्च 2025 में वित्त विधेयक पर चर्चा की गई इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने Lado Protsaahan Yojana की राशि को बढ़ाने की घोषणा की थी। यह योजना अगस्त 2024 से पूरे राजस्थान में लागू हुई थी। जिसका उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देना और शिक्षा में आगे लाने,लिंग में समानता लाने,उन्नति और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी।

अक्सर देखा जाता है कि गरीब परिवारों में बेटियों के जन्म पर चिंता देखने को मिलती है कुछ तो बेटियों को बोझ भी समझते है लेकिन ऐसा नहीं है। इस योजना से उन गरीब परिवारों को आर्थिक सहयोग मिलेगा और सरकारी अस्पतालों में प्रसव करवाने को बढ़ावा मिलेगा जिससे बालिका मृत्यु दर में कमी आएगी बाल विवाह पर लगाम जैसे सामाजिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं का स्कूलों में ठहराव करवाना भी है।

Lado Protsaahan Yojana की पात्रता

  • बेटी का जन्म राजकीय या मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में होना जरूरी है।
  • बेटी की माता का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • बेटी के परिवार की वार्षिक आय सरकार द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
माता -पिता की बैंक खाता पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
गर्भवती महिला का एमसी रजिस्ट्रेशन कार्ड
अस्पताल द्वारा दी गयी यूनिक आईडी

Lado Protsaahan Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले राजस्थान सरकार के महिला अधिकारिता विभाग की वेबसाइटwcd.rajasthan.gov.inपर जाये
  • होम पेज पर Lado Protsaahan Yojana पर क्लिक करे।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • सभी डॉक्यूमेंट स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करे।
  • सबमिट पर क्लिक करे और पंजीकरण संख्या का प्रिंट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख लेवे।

Lado Protsaahan Yojana का कैसे मिलेगा लाभ

इस योजना की संपूर्ण राशि सात किस्तों के माध्यम से लाभार्थी को ऑनलाइन सरकार द्वारा भेज दी जाती है। बालिका के जन्म पर ही पहले क़िस्त बालिका के माता के खाते में सरकार द्वारा भेज दी जाती है। प्रत्येक बालिका को जन्म के समय ही एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाता है। दूसरी किस्त 1 वर्ष पूरा होने पर टीकाकरण होने के पश्चात दूसरी किस्त ऑनलाइन खाते में दी जाती है। अगर पहली और दूसरी किस्त की राशि नहीं ली है ,तो आगे की किस्त नहीं मिलेगी। इस योजना में अंतिम क़िस्त ₹100000 दी जाती है, जो सीधा बालिका के खाते में दी जाती है।

Lado Protsaahan Yojana

यह बालिका के 21 वर्ष की आयु पूरी करने के पश्चात ही मिलती है। यह क़िस्त प्राप्त करने के लिए शिक्षा प्राप्त कर दस्तावेज को विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना होता है।

Also read: सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपए जमा करवाकर पाए लाखों की मैच्योरिटी रकम

लाडो प्रोत्साहन योजना में पैसा कब-कब कितना मिलेगा

पहली किस्त राजकीय या निजी मान्यता प्राप्त अस्पताल में प्रसव के दौरान ₹2500
दूसरी किस्त बेटी के 1 वर्ष की उम्र पूरी होने व टीकाकरण पूरा करने पर ₹2500
तीसरी किस्त विद्यालय में प्रवेश लेने पर ₹4000
चौथी किस्त कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹5000
पांचवी किस्त कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर ₹11000
छठवीं किस्त 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹25000
सातवीं किस्त बेटी के स्नातक उत्तीर्ण और 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर ₹100000 बेटी के खाते में ही ट्रांसफर की जाती है।

Lado Protsaahan Yojana योजना में सरकार द्वारा निगरानी

इस योजना की निगरानी का संपूर्ण दायित्व महिलाअधिकारिता निदेशालय के पास होता है। जिसकी समीक्षा जिला कलेक्टर हर 3 महीने में करते हैं। इस योजना का पर्यवेक्षक “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” टीम द्वारा किया जाता है।

डिस्क्लेमर -उक्त लेख में दी गई सूचना इंटरनेट और अन्य स्रोतों से ली गई है। इस योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए स्थानीय स्वास्थ्य सखी,आंगनबाड़ी केंद्रों और राजकीय अस्पतालों या विभागीय वेबसाइट पर जानकारी अवश्य लें।

Scroll to Top