हरियाणा में रील बनाने से नाराज पिता ने बेटी को मारी 3 गोलियां – नेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की दर्दनाक मौत

haryana news

Haryana के गुड़गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने समाज के तानों और मानसिक तनाव के चलते अपनी ही होनहार बेटी, राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी।राधिका यादव न सिर्फ एक उम्दा खिलाड़ी थीं बल्कि वह अपनी मेहनत से टेनिस अकादमी भी चला रही थीं, जहां दर्जनों छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।

राधिका सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थीं और अक्सर टेनिस से जुड़ी रील व वीडियो पोस्ट करती थीं।

पड़ोसियों के अनुसार, गुरुवार रात अचानक तीन गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग घर पहुंचे तो राधिका खून से लथपथ ज़मीन पर गिरी मिलीं। तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही राधिका की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पिता ने बताया कि लोग उन्हें बेटी के रील और पहनावे को लेकर ताने देते थे। समाज के दबाव और बदनामी के डर से वह मानसिक रूप से टूट चुके थे।

पुलिस के मुताबिक, दीपक यादव ने पहले से ही हत्या की योजना बनाई थी और मौका पाते ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी पर तीन गोलियां चला दीं।

राधिका यादव ने भारत के लिए तीन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी और वह देश की टॉप 200 खिलाड़ियों में शामिल थीं। वह हजारों लड़कियों के लिए प्रेरणा थीं, जो खेल में अपना करियर बनाना चाहती हैं। लेकिन पिता को बेटी का आगे बढ़ना रास नहीं आया और समाज के तानों के डर से पिता ने बेटी की ज़िंदगी ही छीन ली।

Read also: Kerala High Court Verdict बेटियों को भी अब पैतृक संपत्ति में मिलेगा बराबरी का हक

Scroll to Top