Hanumangarh के जाखड़ांवाली से बड़ी खबर सामने आई है, यहां लोक परिवहन बस एक बार फिर लोगों के लिए काल साबित हुई है। जानकारी के अनुसार जाखड़ांवाली गांव से सूरतगढ़ मार्ग पर चक 15 जेडब्ल्यूडी बस स्टैंड पर मंगलवार को हुए हादसे में मनरेगा श्रमिक की मौत हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव निवासी गुड्डी देवी मनरेगा कार्य के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि नोहर से बीकानेर की तरफ जा रही लोक परिवहन बस ने गुड्डी देवी को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे स्थानीय राजकीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा बस को अपने कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी।