सोलर के नाम पर पेड़ो की बलि चढ़ा रही है सोलर कंपनीया
बीकानेर के पूगल छतरगढ़ नोखा एरिया में सोलर के नाम पर सोलर कम्पनिया बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से पेड़ो की कटाई कर रही है जिस से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है वही एरिया के लोगो में भारी नाराजगी है। लोगो का कहना है कि प्रशासन का इस अवैध कटाई पर कोई ध्यान नहीं है।
नहरी जमीनों पर भी कटाई
हाल ही में सोलर कम्पनी ने नोखा के जयमलसर में लगभग एक हजार बीघा नहरी जमीन लीज पर ली है इस जमीन पर हजारो पेड़ है। उन पर भी धीरे धीरे आरिया चलने लगी है। बिरानी अनकमाण्ड जमीन पर तो बहुत पहले से ही पेड़ो की कटाई कर सोलर अनस्टॉल कर दिए गए है।
रात के अँधेरे में कटाई
पूगल तहसील के करणीसर भाटियान में बुधवार रात को अंधेरे का फायदा उठा कर रात में ही सैकड़ो पेड़ो की कटाई कर दी गई इस का पता चलने पर एक ग्रामीण ने प्रशासन को शिकायत की तो तहसीलदार ने मौका देखने के लिए पटवारी को भेजा तो पाया कि कुछ पेड़ काटे गए है।