जलकुंड में डूबने से माँ सहित दो बच्चो की मौत

jalkund khaber lunkaranser

लूणकरणसर गांव के धीरेरा गांव में एक खेत में बनी डिगी में डूबने से दो बच्चों सहित माँ की भी मौत हो गई। एक पांच साल व एक दो साल का बच्चा खेत में बने जलकुंड के पास खेल रहे थे। खेलते खेलते जलकुंड में गिर गए बच्चों को बचाने के प्रयास में बच्चों की माँ भी जलकुंड में कूद गई लेकिन बचा ना सकी और डूबने से तीनो की मौत हो गई। इस सम्बन्ध में मृतका के भाई अशोक कुमार ने मर्ग दर्ज करवाई और बताया कि बहन राधा बच्चों सहित गुरुवार दोपहर से अपने घर पर नहीं मिले जिनकी तलाश की गई तो रात के समय ढाणी में बने जलकुंड में चपल तैरती हुई दिखाई दी लाइट की रोशनी में देखा तो तीनो के शव तैरते दिखाई दिए ,तत्काल पुलिस को इस सबंध में सूचना दी गई और शुक्रवार सुबह तीनो के शवों को जलकुंड से बाहर निकला गया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने सूचना के आधार पर मर्ग दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।

Scroll to Top