मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 17 मई से 20 मई तक राजस्थान के कई जिलों में बारिश कि संभावना जताई है। कोटा समेत राजस्थान के 9 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को गर्मी का तापमान 45 डिग्री के आस पास रहा। बीकानेर श्री गंगानगर चूरू में धूल भरी आंधी के साथ लू चली और तापमान की अगर बात की जाये तो श्री गंगानगर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री रहा इसी के आस पास बीकानेर का तापमान भी ऐसा ही देखने को मिला। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी तापमान 43 डिग्री के पास रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिसो में मौसम में बदलाव होगा जिससे राज्य के कुछ जिलों में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। बीकानेर चूरू गंगानगर एरिया में लू के साथ धूल भरी आँधिया चलने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
