बीकानेर सहित प्रदेश के इन्जीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश परिक्रया 28 मई से शुरू होने जा रही है। बीटेक प्रथम वर्ष 2025-26 के लिए ईसीबी की 8 ब्रांचो में लगभग 600 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। यूसीईटी में भी लगभग 480 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। इस ऑनलाइन रिपोर्टिंग की सुविधा शुरू की गए है जिस के तहत आवंटित संस्थान में विद्यार्थी अपनी सीट सुरक्षित रखने और आगे की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रीप-2025 पोर्टल के माधयम से सीट शुल्क जमा करवाकर बिना उपस्थित हुईं ही कॉलेज में रिपोर्टिंग कर सकता है बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की तरफ से रीप 2025 के जरिये प्रवेश शुरू किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए रीप 2025 की वेबसाइट reap2025.com को देखा जा सकता है। इस जानकारी को ईसीबी की वेबसाइट www.ecb.ac.in पर भी उपलब्ध करवाया गया है। इस प्रवेश के लिए अभियार्थी को 590 रुपये का शुल्क जमा करवाकर और ओटीपी देकर आवेदन करना होगा शुल्क जमा करवाने की तारीख 30 जून राखी गए है वही आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जुलाई रखी गई है।
Read more: बीकानेर सहित प्रदेश के इन्जीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक प्रथम वर्ष के लिए दाखिला 28 मई सेबीटेक प्रथम वर्ष के लिए योग्यता
बीटेक प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए 12 वी में 45 प्रतिशत अंक के साथ विज्ञानं,गणित,फ़िज़िक्स,कंप्यूटर साइंस,बायलॉजी,एग्रीकल्चर ,बायोटेक्नॉजिकल विषय में पास होना जरुरी है।