राजस्थान राज्य में बांग्लादेशी रोहिग्यो की धर पकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान जारी है। राजस्थान पुलिस जगह जगह सर्च अभियान चला कर बांग्लादेशी रोहिग्यो को ढूंढ रही है। राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिग्यो की संख्या काफी है बांग्लादेशी रोहिग्यो ने राज्य में अवैध रूप से अपने जाली दस्तावेज भी बनवा लिए है बड़े पैमाने पर जाली दस्तावेज मिले है जीने गलत तरीके से बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने अकेले सीकर जिले से 87 बांग्लादेशी रोहिग्यो को पकड़ा है। इनको वापिस अपने देश बांग्लादेश में भेजा जायेगा।
148 को पहले दिनों बांग्लादेश के लिए भेजा
राज्य में पिछले दिनों में 148 बांग्लादेशी रोहिग्यो को पश्चिम बंगाल भेजा जा चूका है। पकडे गए बांग्लादेशी रोहिग्यो के पास भारत के निवासी होने का कोई वैध प्रमाण नहीं मिला है। इनके पास सब दस्तावेज फर्जी मिले है। ये दस्तावेज कैसे और किसने बनाये इसकी भी जाँच की जाएगी। 1 -2 दिनों में कुछ और बांग्लादेशी रोहिग्यो को वापिस भेजा जायेगा। पश्चिम बंगाल से फिर इनको (बीएसएफ) के द्वारा इनको इनके देश भेजा जायेगा।
अवैध रूप से महिलाए ज्यादा आई
अवैध रूप से भारत में आने के मामले में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। राजस्थान में सर्च अभियान के दौरान ज्यादातर महिलाये लोगो के घरों में काम करती हुई पाई गयी और बांग्लादेशी रोहिग्यो में पुरुषो की संख्या कम है जो कि ईंट भट्टों पर काम करते है। गिरफ्तार किये गए बांग्लादेशी रोहिग्यो में कुछ के आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आये है।