बीकानेर के रणजीतपुरा में गर्मी से एक व्यक्ति की मौत

bikaner news

Bikaner news

बीकानेर के रणजीतपुरा में गर्मी से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो गई। रणजीतपुरा थाना एरिया के बरसलपुर में एक शव मिला जिसकी शिनाख्त हनुमानगढ़ के संगरिया निवासी 72 वर्षीय बुजर्ग के रूप में हुई। मृतक के भतीजे ने पुलिस रिपोर्ट में बताया की तेज गर्मी के कारण मौत हुई है।

हनुमानगढ़ के संगरिया निवासी संजय जाट ने बताया कि उसके पिता सरजीत राम बीकानेर के लिए रवाना हुई थे। वे रणजीतपुरा के बरसलपुर में खेती का काम करते थे। 21 मई को उसके पिता संगरिया से बरसलपुर के लिए रवाना हुई थे। तेज गर्मी और प्यास के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई और वह पहले से ही बीमार चल रहे थे।

मृतक के परिवार वालो का कहना है कि मौत का किसी पर कोई शक नहीं है। रणजीतपुरा थाना के हैड कांस्टेबल कैलाश दान ने मौका मुआयना कर जाँच की और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Scroll to Top