Bikaner News: खाजूवाला से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री और पैसे डबल करने के बहाने की गई ठगी का बड़ा खुलासा हुआ है। बीकानेर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना तांत्रिक बाबा समेत अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने खाजूवाला थाने में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि इस मामले में तेलंगाना निवासी मुख्य आरोपी बी. शिवा को गिरफ्तार कर खाजूवाला लाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक बाबा और उसके गिरोह ने तंत्र विद्या के नाम पर लोगों से पैसे डबल करने का झांसा देकर भारी ठगी की थी।
एसपी ने बताया किआरोपियों ने मर्डर केस को अंजाम देने के लिए पहले पीड़ितों के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया पुलिस जांच में सामने आया कि तांत्रिक बाबा और उसके साथी 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की छोटी रकम को तांत्रिक विद्या तरीके से डबल कर दिखाकर पीड़ितों का विश्वास जीता , और इसी तरह धीरे-धीरे रकम बढ़ाकर 50 लाख रुपये तक का फर्जीवाड़ा कर लिया गया।
इस पूरे नेटवर्क में सलमान नामक आरोपी ने 50 लाख रुपये गायब किए पुलिस ने सलमान से 40 लाख रुपये और उसके साथी मुस्ताक से 10 लाख रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा यूपी और दिल्ली नंबर की दो कारें भी पुलिस ने जब्त की हैं, जिनका उपयोग वारदात में किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया जिसमें एएसपी कैलाश सांधु, सीओ अमरजीत सिंह चावला, खाजूवाला थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत व बीकानेर साइबर टीम, खाजूवाला पुलिस, सहित कई थाना प्रभारियों को शामिल किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और बनारस पुलिस की भी सहायता ली गई।
अब तक 8 गिरफ्तरिया
पुलिस ने अब तक मुख्य तांत्रिक समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सागर ने बताया कि मामले में और भी कड़ियां जुड़ रही हैं तथा पुलिस आगे भी जांच कर रही है
फिलहाल पुलिस इस ट्रिपल मर्डर और ठगी के पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। आने वाले दिनों में इस प्रकरण में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
related news:Bikaner के खाजूवाला में हुई ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस ने अब 2 और गिरफ्तारियां की