खाजूवाला की छात्रा से हाजरी के नाम पर मांगे 10000 हजार एसीबी में मामला दर्ज

khajuwala news

भष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने खाजूवाला की एक छात्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। शिकायत में बताया गया कि एसडीपीजी कॉलेज में वह बीएड चतुर्थ वर्ष की छात्रा है, और उसने फीस का पूरा 27000 हजार जमा करा दिया। परीक्षा के लिए उसने ऑनलाइन फॉर्म भरा था लेकिन गलती से उसमें एक विषय गलत भरा गया जब वह कॉलेज डारेक्टर से विषय ठीक करवाने के लिए इंटरनल परीक्षा करवाने और लेसन डायरी लेने के लिए मिली। तो कॉलेज डायरेक्टर ने हाजरी पूरी नहीं होने की बात कही और हाजरी पूरी करने के नाम पर कॉलेज डायरेक्टर ने 10000 हजार मांगे थे। मामला एसीबी के पास पंहुचा तो एसआई आनंद मिश्रा ने शिकायत का सत्यापन करवाया जिसमे पैसे मांगने की पुष्ठि हो गयी। ट्रैप का आयोजन किया तो कॉलेज डायरेक्टर को इस की भनक लग गई। और वो सतर्क हो गया दो बार ट्रैप का प्रयास किया गया लेकिन ट्रैप नहीं किया जा सका। एसीबी के बीकानेर चौकी के एसपी विनोद कुमार ने बताया की रिश्वत मांगने की पुस्टि हो गए थी। लेकिन अब जयपुर मुख्यालय पर कॉलेज डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ,और इस मामले की जाँच DYSP महेश माली करेंगे।

Scroll to Top