Rajasthan Budapa Pension Scheme 2025 :सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन में बदलाव

Rajasthan Budapa Pension Scheme

राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश में बुजुर्गों के साथ-साथ दिव्यांग जनों और और निशक्त जनों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार ने अब बुजुर्गों कि बुढ़ापा पेंशन में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

Rajasthan Budapa Pension Scheme: राजस्थान बुढ़ापा पेंशन योजना के माध्यम से राजस्थान प्रदेश भर के वृद्ध जनों दिव्यांगजनों के हित में फैसला लेते हुए ब्रज जानो के जीवन को सशक्त बनाने के लिए और उन्हें आर्थिक वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से पेंशन में बढ़ोतरी की है प्रदेश सरकार अनेक योजना बुजुर्गों और निष्क्क्ष जनों के हित में चल रही है पेंशन बढ़ोतरी के इस फैसले से राज्य के लाखों बुजुर्गों वर्ग जनों निशक्तजनों को इसका लाभ प्राप्त होगा।

Rajasthan Budapa Pension Scheme से बुढ़ापा पेंशन अब 1150 के बजाय 1250 मिलेगी

राजस्थान सरकार द्वारा व्रत जनों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन में बदलाव किया गया है राज्य सरकार ने बजट सत्र 2025 26 में व्रत जनों को मिलने वाली पेंशन में संशोधन करने का फैसला लिया है सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले व्रत जनों को 1150 रुपए पेंशन के रूप में मिलते थे इसमें प्रदेश सरकार ने₹100 की बढ़ोतरी कर या पेंशन 1250 कर दी है।

पहले पेंशन रकम 1150/-
अब पेंशन रकम 1250 /-

प्रदेश के लाखों बुजुर्गों को मिलेगा लाभ

राजस्थान प्रदेश के लाखों बुजुर्ग ऐसे हैं जो सिर्फ बुढ़ापा पेंशन पर ही निर्भर है उसी से अपना गुजर बसर करते हैं। लाखों गुजरी सरकार के द्वारा मिलने वाली सिर्फ 1150 रुपए की पेंशन से अपना पूरे महीने का खर्च निकलते हैं। सरकार द्वारा मिलने वाले इस पेंशन से ही लाखों बुजुर्ग आश्रित है। सरकार में इस बजट सत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन में ₹100 की वृद्धि कर बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है सरकार के फैसले से राज्य के लाखों बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी का माहौल है।

Scroll to Top