बीकानेर
शनिवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बीकानेर पहुंचे मुख़्यमंत्री बीकानेर में प्रधानमंत्री के 22 मई को होने वाले कार्यक्रम का जायजा लेने बीकानेर में पहुंचे थे। रानी बाजार पूल के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने तख्तिया लहराकर मुख्यमंत्री का विरोध किया बता दे की ये विरोध एक भाजपा नेता के कर्नल सोफिया कुरेशी पर की गए टिपप्णी को लेकर किया गया। कांग्रेस के कार्यकर्त्ता इस टिपप्णी का विरोध कर रहे है। हालांकि पुलिस ने इन को CM के काफिले के आगे आने से रोक लिया और 4 लोगो को हिरासत में लिया। मुख़्यमंत्री अपने निर्धारित समय के कुछ देर बाद बीकानेर नाल हवाई अड़े पहुंचे जहा बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मुख़्यमंत्री का स्वागत सत्कार किया,यहा से CM सीधा रिद्धि सिद्धि भवन गए लेकिन रास्ते में रानी बाजार पुल के पास मुख़्यमंत्री को कांग्रेस कार्यकर्ताओ के विरोध का सामना करना पड़ा। ये लोग रानी बाजार पुल के पास पहले से छिपे बैठे थे। जैसे ही मुख़्यमंत्री का काफिला पुल से निचे उतरा तो हाथ में तख्तियां लिए कांग्रेस के लोगो ने तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लहरा कर विरोध किया। CM भजन लाल ने रिद्धि सिद्धि भवन में बीजेपी कार्यकर्ताओ की बैठक ली। इस बैठक में प्रधानमंत्री की सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को लाने के बारे में चर्चा की गयी।
CM भजन लाल का बीकानेर में कांग्रेसियो ने तख्ती दिखाकर किया विरोध
