बेटियों का नाम रखा सिंदूर ऑपरेशन सिंदूर से ली प्रेरणा

betiyo-ka-naam-sindur

ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरणा लेकर लोग अपनी बेटियों का नाम सिंदूर रख रहे है| ऐसा ही वाक्या किशनगढ़ में देखने को मिला। किशनगढ़ के जिला अस्पताल में 7 मई से 13 मई के बीच 28 बेटियों ने जन्म लिया। इनमें से 6 अभिभावको ने अपनी बेटियों को सिंदूर नाम दिया है। इन बेटियों की माँ ने कहा की वे अपनी बेटियों का जन्म प्रमाणपत्र सिंदूर के नाम से बनवाएगी। बेटियों की माँ ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने शौर्ये पराकर्म और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान को कड़ी मात दी है इसी से प्रेरणा लेकर हमने अपनी बेटियों को सिंदूर नाम दिया है। एक बेटी के पिता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर हमें नाज है और ये बेटी हमें हमेशा पाक के खिलाफ किये गए वीरता और गर्व भरे ऑपरेशन की याद दिलाती रहेगी।

Scroll to Top