बीकानेर के औद्योगिक एरिया में वाणिज्यिक भूखंडो की ई नीलामी शुरू

riico news bikaner

Bikanwe khaber

बीकानेर के रीको औद्योगिक एरिया में निवेश को बढ़ाने और औद्योगिक विकास को गति देने के लिए रीको द्वारा वाणिज्यक भूखंडो की ई-नीलामी का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर रीको इकाई प्रभारी ने बताया कि यह नीलामी करणी इंडिस्ट्रियल एरिया,खारा ,नापासर,नोखा,एरिया के लिए की गई है। इस नीलामी में खारा बीछवाल एरिया में 8 रहवासी भूखंड भी शामिल है। बीछवाल में 1 संस्था के लिए,नापासर में धर्मकांटा के लिए ,करणी एरिया में 1 नर्सिंग होम के लिए व 2 व्यवसायिक भूखंड और नोखा में 4 व्यावसायिक भूखंड शामिल है। जिनकी ई-नीलामी की जा रही है।

नीलामी की प्रक्रिया और समय
ई-नीलामी की शुरुआत 26 मई सुबह 10 बजे से शुरू हो गए है इस नीलामी में भाग लेने के इच्छुक 10 मई 2025 शाम 6 बजे तक अमानत राशि जमा करा सकता है। भूखंड बोली की प्रक्रिया 11 जून सुबह 10 बजे से 13 जून शाम 5 बजे तक रहेगी। इच्छुक आवेदक RICO की आधिकारिक वेबसाइट www.riico.rajasthan.gov.in पर आवदेन कर के इस नीलामी में भाग ले सकता है।

इस बार नियमो में कुछ बदलाव
इस बार रीको ने अपने कुछ नियमो में बदलाव किया है। जिसमे भूखंड लेने वाले मालिक को दो वर्षो के भीतर उक्त भूखंड पर निर्माण कार्य को पूरा कर उत्पादन शुरू करना होगा।
30 % एरिया में निर्माण करना जरुरी होगा।
अगले 5 वर्षो तक भूखंड मालिक भूखंड की पुनः बिक्री नहीं कर सकता है।

निवेशको के लिए मौका
इस नीलामी से निवेशकों के लिए सुनहरा मौका है। इस बार रीको ने वेबसाइट पर 360 डिग्री फोटो का View दिया है जिससे आवेदक भूखंड की वास्तविक स्थिति का आकलन कर सकता है। ई-नीलामी की यह पहल औद्योगिक विकास और आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने का काम भी करेगी। रीको प्रबंधन का मानना है कि इससे बीकानेर औद्योगिक एरिया और बढ़ेगा।

Related news

Scroll to Top