खाजूवाला क्षेत्र के ग्राम दो HWM गुल्लू वाली ग्राम पंचायत में खातेदारी जमीन से जिप्सम खोद कर निकाल लिया और प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए खनन क्षेत्र में मिट्टी डालकर जमीन को समतल कर दिया गया। खाजूवाला क्षेत्र में जिप्सम माफिया सक्रिय हैं,और पिछले काफी समय से क्षेत्र में अवैध जिप्सम का खनन का काम जारी है।मामला खाजूवाला पुलिस के संज्ञान में आया है।
पुलिस इस मामले की जांच करेगी। आपको बता दे कि लंबे समय से gypsum अवैध कारोबार खाजूवाला के सीमावर्ती क्षेत्र में जारी है। जिप्सम खान विभाग को सूचना मिली थी कि खाजूवाला क्षेत्र में जिप्सम का खनन कर जमीन पर मिट्टी डालकर समतल किया गया है।
खान विभाग ने मौके पर पहुंचकर पाया कि वास्तव में 5175 टन जिप्सम लगभग खोदा गया है। जिससे सरकार को एक करोड़ से ज्यादा पैसे का नुकसान हुआ है। खान विभाग ने हल्का पटवारी गुल्लू वाली और पटवारी को मौके पर बुलाकर पूरी छानबीन की है, और अवैध खनन सामने आने पर पंचनामा तैयार कर खाजूवाला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।