बीकानेर – तिरंगा यात्रा निकाल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनाया जश्न

tiranga-yatra

तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर

बीकानेर वासियो ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न तिरंगा यात्रा निकल कर मनाया और एकता देशभक्ति का संदेश दिया। यह तिरंगा यात्रा रतन बिहारी पार्क से शुरू हुई जिस में लोग हाथ में तिरंगा लिए हुए देशभक्ति नारो और गीतों के साथ ये तिरंगा यात्रा रवाना हुई इस तिरंगा यात्रा में लोगो में जोश और देशभक्ति का जनून देखने को मिला यह यात्रा रतन बिहारी पार्क से शुरू होकर शहीद स्मारक पर सम्पन हुई। इस तिरंगा यात्रा में समाजसेवी सगठनों ,सेवानिवृत सैनिकों ,महिला ,पुरुषों ,बच्चों ने शामिल होकर देशभक्ति का परिचय दिया।

Scroll to Top