RPSC की भर्ती परीक्षा में बिना योग्यता आवेदन किया तो कर दिया जाएगा ब्लैकलिस्टेड

rpsc

RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग में अनुभव हीन और बिना योग्यता के आवेदन करने वाले आवेदकों के खिलाफ RPSC ने अपना सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को न केवल आयोग की परीक्षाओं से डीबार किया जाएगा बल्कि उनकी सूचना अन्य सरकारी भर्ती एजेंसी को भी देखकर ता उम्र आगामी प्रतियोगी परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

आवेदन वापस लेने का एक आखरी मौका

फिलहाल आरपीएससी ने बिना योग्यता के आवेदन करने वाले आवेदकों को एक मौका देखकर आवेदन वापस लेने का मौका दिया है। अगर निर्धारित समय में आवेदक अपना आवेदन वापस नहीं लेता है, तो उसे डिबार कर दिया जाएगा डिबार के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता BNS 2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

RPSC में फर्जी और कम योग्यता वाले आवेदन को AI तकनीक से पकड़ा जा रहा

आरपीएससी कम योग्यता वाले आवेदन को पकड़ने के लिए अब AI तकनीक का इस्तेमाल कर रही है,और इस AI तकनीक से आवेदनों की रेंडम जांच की जा रही है। फिलहाल जांच में पाया गया है कि बहुत से आवेदक बिना योग्यता के ही आवेदन फॉर्म भर रहे हैं इसी पर आरपीएससी ने सख्ती दिखाते हुए AI सॉफ्टवेयर से जांच शुरू कर दी है।

आरपीएससी की परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर OTR होगा ब्लॉक

आरपीएससी की भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यार्थियों पर भी कड़ा रुख अपनाया है। आरपीएससी के नियमों के अनुसार एक वित्तीय वर्ष में दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर आवेदक का वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) ब्लॉक हो जाएगा OTR को पुन: सक्रिय करने के लिए 750 रुपए शुल्क देकर अनब्लॉक करवाना पड़ेगा।OTR अगर दोबारा ब्लॉक होता है,तो इसके लिए ₹1500 देने होंगे। अगर कोई आवेदक किसी कारणवश भर्ती परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकता तो उसे अनुपस्थित होने पर उक्त दी राशि से तब ही मुक्त किया जाएगा जब तक वह आयोजित होने वाली परीक्षा से एक माह पूर्व एजेंसी को निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से सूचित करेगा कि वह अन्य कारण से परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकता है।

क्या है OTR

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने वाले आवेदकों के समय और धन को बचाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा दे रखी है। इस सुविधा के माध्यम से अभ्यर्थी एक बार भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करवाता है, तो आगामी भर्ती परीक्षाओं में बार-बार शुल्क नहीं देना पड़ता है। हां OTR के कुछ नियम भी है जिसे अभ्यर्थी को फॉलो करना होता है ।

Read Also: बीकानेर जैसलमेर में एक बार फिर तापमान 45 डिग्री पार, आज से हीट वेव शुरू

फर्जी दस्तावेज और जाल साजी पड़ेगी भारी

आरपीएससी की भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान गलत सूचना देना या फर्जी दस्तावेज देना आवेदक को भारी पड़ेगा पूर्व में भी आयोग की ओर से फर्जी डिग्री और प्रमाण पत्र पेश करने के कई मामलों को पुलिस में दर्ज करवाया गया है। आयोग आवेदकों से अपील करता है कि योग्यता न होने पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से या संस्थानों में किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन न करें।

नोट – अधिक जानकारी के लिए RPSC के नियमो और दिशा निर्देशों को देखें।

Scroll to Top