22 मई को PM मोदी देशनोक में आ रहे है,जिसे लेकर बीकानेर प्रशासन की तैयारियां जोरो सोरो से चल रही है। प्रधानमंत्री मोदी देशनोक में करणी माता मंदिर में माँ करनी के दर्शन करेंगे इसी के साथ ही देशनोक में रेल्वे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहेंगे कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर और SP सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की की तैयारियों जुटे हुए है। प्रधानमंत्री के देशनोक आने से पहले राजस्थान के मुख़्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेने बीकानेर आ रहे है। 22 मई को प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में मुख़्यमंत्री भी साथ मौजूद रहेंगे।
22 मई को प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के देशनोक में आयेगे
