राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 का रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच बोर्ड जारी कर सकता है। अगर बात की जाए 10 के रिजल्ट की तो 12 के परीक्षा परिणाम की घोषणा के 2 -3 दिन के पश्चात् ही 10 वी का परिणाम भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी कर देगा। शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद एक निश्चित तारीख तय कर परिणाम जारी किया जायेगा। बोर्ड सचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह भर में 12 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जायेगा।
12 की उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच का काम पूरा हो गया है 10वी की कुछ बची है ,उनकी जाँच भी जल्द ही पूरी कर परिणाम जारी कर दिया जायेगा गौरतलब है की 10 वी के 10 लाख 96 हजार 85 और 12 वी के 8 लाख 91 हजार 190 विद्यार्थी परीक्षा परिणाम के इंतजार में है।परीक्षा परिणाम जारी होने पर राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देख सकते है।
RBSE : 12 वी रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच आ सकता है।
