Realme GT 7 Pro भारत में हाल ही में Realme ने स्मार्टफोन की दुनिया में क्रांति लाने वाला मोबाइल Realme GT 7 Pro लॉन्च किया है। एक मिडिया रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन मोबाइल प्रेमियों में अपने शानदार फीचर और डिजाइन के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है।
आइए जानते है इसके फीचर और खूबियों के बारे में-
Realme GT 7 Pro का डिजाइन और गुण

Realme GT 7 Pro का डिजाइन बहुत आकर्षक और प्रीमियम लुक वाला है,यह स्टील बॉडी के साथ IP 69 रेटिंग वाला है जो धूल मिटटी पानी में भी सुरक्षित रहता है।इसकी बनावट मजबूत और टिकाऊ भी है। इसे कंपनी ने Mass Orange ,Gray ,Galaxy Orange कलर में उपलब्ध करवाया है।
Key Features –
- RAM 12 GB
- ROM 256 GB
- Processor Octa Core 4.32 GHz
- Camera 50 MP
- Display 6.78 inch
- Battery 5800 mAh
- Network Type 2G,3G,4G,5G
- Sim Type Dual Sim
डिस्प्ले View के मुकाबले में अन्य मोबाइल से बेहतर
Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो LTPO Eco और OLED प्लस डिस्प्ले में है। जो 1.5 K रेजोलुशन और 6500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। यह डिस्प्ले HDR व्यू भी सपोर्ट भी करती है। इसमें 120 Hz का रिफ्रेशिंग रेट और 240 Hz Tuch सैंपलिंग रेट गेमिंग के लिए भी दिया गया है। इसमें 2780*1264 Pixels का Resolution भी दिया गया है जो डिस्प्ले कंटेंट प्रदर्शन को शानदार बनाता है।
Table of Contents
मोबाइल प्रेमियों की पहली पसंद Camera
Realme GT 7 Pro में एक नहीं ट्रिपल कैमरा दिया गया है-
50 MP sony कंपनी का IMX906 प्राइमरी कैमरा,दूसरा दूसरा 50 MP sony का ही IMX 882 पेरिस्कोप लैंस से युक्त ऑप्टिकल जूम कैमरा ,और तीसरा 8 MP का Aultra वाइंड एंगल कैमरा दिया गया है जो फोटोग्राफी में चार चाँद लगा सकता है,और फोटो में जान डालने का काम कर सकता है।
इसी के साथ ही 16 MP का फ़्रंट सेल्फी कैमरा दिया है जो आपकी सेल्फी को शानदार बनाने का काम करेगा।
Realme GT 7 Pro के AI स्मार्ट फीचर
- Realme GT 7 Pro का AI फीचर गेमिंग को 1.5K रेजोलुशन में दिखता है।
- इसका AI फीचर सुपर फ़ास्ट तरीके से ऑब्जेक्ट फोटोज को स्प्ष्ट दिखता है।
- इसका AI Eraser फोटो से अनुपयोगी ऑब्जेक्ट्स को हटाने का काम करता है।
- इसका AI Gaming Frame 120 FPS फ्रेम रेट देता है।
Processor और Gaming फीचर लाजवाब
Realme GT 7 Pro में octa core प्रोसेसर 4.32 GHz के साथ दिया गया है जो Android Oxygen 15 के साथ जो मोबाइल में वर्क और गेमिंग स्पीड को सुपर फ़ास्ट वर्क करवाता है और एक बेहतरीन वर्किंग अनुभव देता है।
शक्तिशाली बैटरी बैकअप
Realme GT 7 Pro में 5800 mAh की पावरफुल बैटरी दी गए है जो कि 120 W Supervooc फ़ास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करने वाली है और यह मात्र 15 मिन्ट में 50 % बैटरी और 35 मिनट में 100 % बैटरी चार्ज कर देती है। जिससे सारा दिन चार्जिंग बैकअप बना रहता है।
Realme GT 7 Pro की कीमत और उपलब्धता
Realme GT 7 Pro को ऑनलाइन स्टोर और ऑनलाइन स्टोर से ख़रीदा जो सकता है। इसे भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसके कारण फ़िलहाल Realme GT 7 Pro ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही ज्यादा मिल रहा है इसे Realme की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com से या फिलिपकार्ट से ख़रीदा जो सकता है फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर Realme GT 7 Pro की कीमत 51999 /- इंडियन रूपुये में है। जो समय और डिमांड के हिसाब से भविष्य में अलग हो सकती है।
Read also this-Realme 14 Pro : कम पैसो में स्मार्टफोन का राजा
नोट– इस स्मार्टफोन के बारे में समस्त जानकारी इंटरनेट और अन्य स्त्रोतों से ली गई है कर्प्या मोबाइल खरीदने से पहले कीमत फीचर की जानकारी विक्रेता से पुनः ले ले।