सोलर के नाम पर पेड़ो की बलि चढ़ा रही है सोलर कंपनीया

solar panel news

सोलर के नाम पर पेड़ो की बलि चढ़ा रही है सोलर कंपनीया

बीकानेर के पूगल छतरगढ़ नोखा एरिया में सोलर के नाम पर सोलर कम्पनिया बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से पेड़ो की कटाई कर रही है जिस से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है वही एरिया के लोगो में भारी नाराजगी है। लोगो का कहना है कि प्रशासन का इस अवैध कटाई पर कोई ध्यान नहीं है।

नहरी जमीनों पर भी कटाई

हाल ही में सोलर कम्पनी ने नोखा के जयमलसर में लगभग एक हजार बीघा नहरी जमीन लीज पर ली है इस जमीन पर हजारो पेड़ है। उन पर भी धीरे धीरे आरिया चलने लगी है। बिरानी अनकमाण्ड जमीन पर तो बहुत पहले से ही पेड़ो की कटाई कर सोलर अनस्टॉल कर दिए गए है।

रात के अँधेरे में कटाई

पूगल तहसील के करणीसर भाटियान में बुधवार रात को अंधेरे का फायदा उठा कर रात में ही सैकड़ो पेड़ो की कटाई कर दी गई इस का पता चलने पर एक ग्रामीण ने प्रशासन को शिकायत की तो तहसीलदार ने मौका देखने के लिए पटवारी को भेजा तो पाया कि कुछ पेड़ काटे गए है।

Scroll to Top