बीकानेर जिले के खाजुवाला नगरपालिका में इन दिनों नगरवासी बिजली की कटौती और पेयजल की समस्या से काफी परेशान हो रहे है। नगर के निवासियों में शासन के खिलाफ भारी रोस है। नगरपालिका खाजूवाला में इन दिनों पेयजल की समस्या मुख्य है। पिछले 10 वर्षो से हर बार गर्मी में पेयजल की कमी देखने को मिलती है, हर साल नगरवासी इस समस्या का स्थाई समाधान करवाने के लिए शासन और प्रशासन से गुहार लगाते है, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। अधिकारी आंख मूंदे बैठे है आखिर क्यों नहीं कर पाते अधिकारी आमजन की समस्या का समाधान ग्रामीणों में शासन के लिए काफी नाराजगी है। आज ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए कहा है। उपखण्ड अधिकारी ने मौके पर ही बिजली विभाग के अधिकारी और जल संशाधन खंड खाजूवाला के अधिकारीयो को बुलाकर बिजली पेयजल की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है।
खाजूवाला में है समस्याओ की भरमार बिजली की कटौती पेयजल की कमी से है नगरवासी परेशान
