Bikaner news:बिजली विभाग की लापरवाही शट डाउन लेकर पोल पर चढ़ा था युवक लेकिन करंट की चपेट में आने से तारों के ही चिपका

Bikaner news

बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में एक बिजली विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बज्जू के चक 1 MDM में बिजली विभाग का कर्मचारी पोल पर जंपर डालने के लिए शटडाउन लेकर बिजली के पोल पर चढ़ा था। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से अचानक विधुत आपूर्ति शुरू कर दी गई,और कार्मिक मनोज मेघवाल पोल के ऊपर तारों से ही चिपक गया,और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिस कर्मचारी ने बिजली आपूर्ति चालू की उसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की और मुहावजे की मांग को लेकर पुलिस थाना के समक्ष प्रदर्शन किया ,और इस दरमियान ग्रामीणों ने तारों के बीच फंसे युवक के शव को नीचे नहीं उतारने दिया।

घटना सोमवार शाम की है। जोधपुर डिस्कॉम ठेके का क्रमिक मनोज मेघवाल जपर डालने के लिए पोल पर चढ़ा था शटडाउन लिया हुआ था लेकिन इसी बीच बिजली चालू हो गई और वह तारों के बीच में ही उलझ कर झुलस गया और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और शव को नीचे नहीं उतारने दिया और धरना लगा दिया प्रथम दौर की वार्ता में परिजनों और प्रशासन के संग सहमति नहीं बन पाई।

Scroll to Top