Bikaner News:बिजली पेयजल की समस्या से परेशान खाजूवाला मंडी के व्यापारीयों वर्गों ने रखी मंडी बंद

bikaner news

Bikaner News खाजूवाला में इन दिनों बिजली आपूर्ति और पेयजल की समस्या से मंडीवासियों में शासन के प्रति बहुत आक्रोश है। आज ये आक्रोश खाजूवाला मंडी बंद के रूप में देखने को मिला। खाजूवाला मंडी के सभी व्यापारी वर्गों और मंडी वासियो ने अपने-अपने कारोबार को बंद रख कर व शहर के मुख्य मार्गो से हाथों में पानी की मांग के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए रैली निकल कर प्रदर्शन किया और खाजूवाला बचाओ सघर्ष समिति के बैनर तले SDM को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा।

पेयजल समस्या से खाजूवाला मंडीवासी पिछले कई सालो से परेशान

खाजूवाला मंडीवासी पिछले कई सालो से पेयजल समस्या से है,परेशान लेकिन शासन की लापरवाही का नतीजा की इनकी परेशानियों का आज तक नहीं किया गया समाधान। पिछले कुछ दिनों पहले भी PHED कार्यालय में ग्रामीणों ने तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया था,और इस समन्ध में खाजूवाला SDM को समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा था 2 जून तक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 3 जून को खाजूवाला क़स्बा बंद रखने का आवाहन किया था
आज तक शासन की समस्यों के प्रति अनदेखी के कारण खाजूवाला क़स्बा पूरा बंद रहा है

Scroll to Top