महाजन में ट्रक टेम्पू की भिड़ंत एक की मौत दो गंभीर घायल

Truck Tempu clash in Mahajan

महाजन से अर्जुनसर के बीच में एक ट्रक और टेम्पू की भिड़ंत हो गए जिसमे टेम्पू में सवार तीन लोग घायल हो गए जिन्हे बीकानेर के PBM अस्पताल ले जाया गया एक व्यक्ति कि PBM ले जाते वक़्त बीच रास्ते में ही मौत हो गई। गुरुवार शाम को करीब 5 बजे एक टेम्पू चालक अर्जुनसर से बीकानेर रोड पर जा रहा था तीन चार किलोमीटर दूर बीकानेर की और से आ रहे ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को टेम्पू से बाहर निकला ोे सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुंची और घायलों को महाजन सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया। बीकानेर ले जाते समय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले गयी। सूचना है की फ़िलहाल अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

Scroll to Top